प्रधानमंत्री समेत 195 नाम, 28 महिलाओं और OBC वर्ग के 57 नेताओं को मौका, देखें पूरी लिस्ट

रिपोटर सुमित उपध्याय
भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 का शंखनाद कर दिया है पार्टी ने शनिवार को अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने बताया कि 16 राज्य और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 195 सीटों के उम्मीदवार तय कर दिए गए हैं। बाकी सीटों पर मंथन चल रहा है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे। अमित शाह गांधीनगर से चुनावी मैदान में होंगे। 34 केंद्रीय एवं राज्य मंत्रियों के नाम भी इस सूची में हैं। इसके अलावा दिवंगत सुषमा स्वराज की बेटी को भी लोकसभा का टिकट दिया गया है।